लुधियाना। शहर में लॉटरी के ज़रिए लगातार इनाम निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज एक बार फिर किस्मत मेहरबान हुई और एक व्यक्ति के नाम 3 करोड़ का बड़ा इनाम निकला है।
जैसे ही इनाम निकलने की खबर Ghandhi Brothers Lottery दुकान के मालिक तक पहुंची, उसने ढोल बजाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। दुकानदार ने इनाम का टिकट खरीदने वाले व्यक्ति जिसका Ticket Number 711665 से अपील की कि वह खुद आकर अपना टिकट दिखाए ताकि इनाम का प्रोसेस पूरा हो सके।
दुकानदार ने लोगों से भी सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे मौकों पर धोखेबाज़ भी एक्टिव हो जाते हैं जो इनाम के नाम पर पैसे लूटने की कोशिश करते हैं। लोगों को सलाह दी गई कि वे सिर्फ़ असली दुकानदार या ऑथराइज़्ड लॉटरी सेंटर के ही संपर्क में रहें।