लुधियानाः लुधियाना-दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब जूता कारोबारी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हनी सेठी की कार पर अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। हमलावर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आया था और मौके पर हमला करने के बाद फरार हो गया।
Showroom बंद कर घर लौट रहे जूता कारोबारी की कार पर हथि
यारों से हम लाhttps://t.co/svMHetYcDq#JTurnAhead #KaunHaiCK #DivyaKhossla pic.twitter.com/oP0xBiaDZP— Encounter India (@Encounter_India) September 13, 2025
हनी सेठी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह अपना शोरूम बंद कर घर जा रहे थे। तभी दोराहा के पास अचानक एक स्कॉर्पियो कार हाईवे पर आकर रुकी। कार की पिछली सीट से एक युवक उतरा, जिसने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था। वह सीधे गाड़ी के फ्रंट शीशे पर तलवार से हमला करने लगा। किसी तरह गाड़ी मौके से भगाई और सीधे थाना दोराहा पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़ित हनी सेठी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह महसूस कर रहे थे कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस हमले के पीछे उनकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने सीधा शक जताया कि प्रिंकल ने अपने गुर्गों के जरिए यह हमला करवाया है। हनी ने बताया कि पूरी घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
थाना दोराहा के SHO आकाश ने पुष्टि करते कहा कि हनी सेठी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के साथ वीडियो फुटेज भी हमें प्राप्त हुई है जिसमें एक युवक कार पर हमला करता दिख रहा है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।