लुधियानाः जिले के खन्ना में पुलिस ने काउंटिंग के दौरान काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में अकाली दल के हलका इंचार्ज पर एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने यादविंदर यादू को कोर्ट में पेश किया और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद अब इस मामले में कार्रवाई में कोताही बरतने के मामले में एसएचओ पर गाज गिरी है। प्रशासन ने ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में खन्ना के एसएचओ हरदीप सिंह सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोप है कि यादविंदर यादू औ अकाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में सुखबीर बादल ने खन्ना पहुंचना था। सुखबीर बादल खुद नहीं पहुंचे पर उन्होंने अकाली दल के सीनियर एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर को कानूनी सहायता के लिए खन्ना भेजा। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि खन्ना प्रशासन व पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ वो हाईकोर्ट जाएंगे। वहीं आज पुलिस ने एसएचओ पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।