नशे के कारोबार से लेकर अवैध असहले तक पकड़े जाने को लेकर किए खुलासे
आरोपः एक व्यक्ति ने 2 नामों पर दस्तावेज किए तैयार
लुधियानाः शिवसेना नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बड़े खुलासे किए है। दरअसल, सन्नी मेहता ने शिवसेना समाजवादी पार्टी छोड़ दी। वहीं पार्टी छोड़ने के बाद शिवसेना समाजवादी पार्टी ने सन्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अहम खुलासे किए है। दूसरी ओर सन्नी ने पार्टी छोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं को लेकर अहम खुलासा किए है। इस मामले को लेकर सन्नी ने कहा कि सुधीर कुमार सुरी के साथ काफी लंबे समय से रह चुके है, जिनका कुछ समय पहले देहांत हो गया था। उन्होंने शिवसेना समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त पार्टी का कोई सिपाही नशे की तस्करी के साथ पकड़ा जाता है तो कोई नशे की सप्लाई करता पकड़ा जाता है तो कोई अवैध असलहे के साथ पकड़ा है और कोई बैंकों के साथ लोन 80 लाख का फ्रॉड करते पाए जाते है और उनके घर के बाहर चिट्ठी भी चिपकाई जा चुकी है।
वहीं सन्नी पर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपो को लेकर कहा कि जब तक वह उनकी पार्टी में था तो मैं सही था, लेकिन अब पार्टी छोड़ दी तो उस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। सन्नी ने कहा कि वह पुलिस कमिश्नर के सामने सबूत पेश कर चुके है और उन्हें प्रशासन पर पूरा विश्वास है, जल्द उन्हें प्रशासन से इंसाफ मिलेगा। शिवसेना समाजवादी पार्टी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बीते दिन एक शख्स के द्वारा आरोप लगाए गए थे कि समाजवादी पार्टी पैसे देकर गनमैन दिलाती है। इस पर पार्टी के नेता आकाश ने कहा कि उसने कहानी रची थी कि मैं सिंगापुर था और मुझे थ्रेट कॉल आई थी तो मुझे गनमैन क्यों दिए गए। पार्टी के नेता ने सन्नी का नाम लिए बिना कहा कि इनकी 2 से 3 लोगों का एक ग्रुप है, आज से 6 माह पहले भी शिवसेना पार्टी बनाम शिवसेना पार्टी में विवाद हुआ था। जिसने गनमैन को लेकर आरोप पर कहा कि एक शहर में सांप्रदायक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है। उक्त सन्नी ने पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की है।
शिवसेना समाजवादी पार्टी के उप प्रधान सौरव ने सन्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने घर का लोन लेने के लिए दस्तावेज दिए थे, जिसके दस्तावेज चैक किए तो उसने नाम पर 2 आधार कार्ड और 2 पैन कार्ड दिख रहे है। दस्तावेज मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि एक नाम पर लवली मेहता और एक नाम पर राजन मखीजा और लवली मखीजा का नाम शो हो रहा है। एक पैन नंबर पर लवली मेहता और लवली मखीजा दिख रहा है। सन्नी 13 लोन ले चुका है। सौरव ने कहा कि उसने सारा रिकार्ड निकाल लिया है, जिसकी शिकायत पुलिस को कर दी गई है। सौरव ने सन्नी के जरिए थ्रेट कॉल कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 साल से लोन का काम कर रहा है और उससे पहले वह नौकरी करता था। सौरव ने कहा कि अब उस पर सन्नी आरोप लगा रहा है कि मैंने शिवसेना समाजवादी पार्टी के नेताओं को पैसे दिए है, सौरव ने कहा कि किस चीज के पैसे दिए है सन्नी वह साबित करें। इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
अन्य व्यक्ति ने कहा कि उनका चीमा चौक पर दफ्तर था। इस दौरान 2 साल पहले सन्नी मेहता उनके दफ्तर में आया और जेन कार लेकर चला गया था, जिसके बाद पता चला कि उसने जेन कार कहीं गिरवी रख दी थी। वह गाड़ी जनकपुरी चौकी से 2 साल 4 महीने के बाद मिली है। इसी के साथ दस्तावेज जो चोरी हुए है वह आज तक नहीं मिले, हैरानी की बात यह है कि इस मामले को लेकर अब पीड़ित मीडिया के सामने आया है। उन्होंने कहा कि सन्नी पर नवांशहर में पर्चा दर्ज हुआ था, वहीं जगराओं में कुछ दिन पहले गिरवी रखी गाड़ी चोरी के मामले में पर्चा दर्ज हुआ था। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा सन्नी के खिलाफ कार्रवाई की जाए नहीं तो आने वाले दिनों में शिवसेना समाजवार्दी पार्टी द्वारा पंजाब में धरना प्रर्दशन किया जाएगा।