अमृतसर: शिव सेना टकसाली के संस्थापक सुधीर कुमार सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब सुधीर सूरी के भाई व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज मोहन सूरी को जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बृज मोहन सूरी को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। बृज मोहन सूरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एक खालिस्तानी समर्थक वालों की ओर से उन्हें विदेशी नंबर से धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले 27 जुलाई को भी धमकी मिली थी। धमकी देने वालों ने कहा है कि उससे और उसके परिवार को पेट्रोल बम के साथ मार दिया जाएगा। इसकी संबंधित उन्होंने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, मुख्यमंत्री भगवंत मान, अमृतसर के एसीपी और थाना राम बाग़ के एसएचओ को शिकायत भेज दी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी तथा परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।