लुधियानाः हैबोवाल इलाके की दुर्गा कॉलोनी में मारपीट का मामला सामने आया है। खुद को शिवसेना नेता बताने वाले एक व्यक्ति ने साथियों सहित एक परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में महिला की हालत गंभीर है और उसके पति के सिर में भी चोट आई है। घायलों को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महेंद्र दास ने बताया कि वह चंडीगढ़ में काम करता है। परिवार दुर्गा कॉलोनी में रहता है। देर शाम कुछ युवक घर में घुस आए और घर का सारा सामान ट्रक में फेंक दिया। जिस मकान में वह 2006 से रह रहा है, उसके मालिक की मौत हो चुकी है। मेरे परिवार ने मेरी मां का ख्याल रखा। मरने से पहले मेरी मां ने कहा था कि तुम घर में रहो और जब मेरा बेटा इंग्लैंड से आए तो उसके कहने पर घर खाली कर देना। लेकिन बचना नाम का व्यक्ति कुछ लोगों के साथ आता रहता है और कहता है कि यह मकान उसकी मौसी का है।
महेंद्र दास ने कहा कि मकान पर केस कोर्ट में चल रहा है। हमलावर धक्के से उगाही करने आते हैं। उन्हें पैसे देने से मना कर दिया है। इसी बात को लेकर वह अपने साथ खुद को शिव सेना का नेता कहने वाले व्यक्ति को लेकर आए। जिन्होंने घर पर तोड़फोड़ की। देर शाम जब वह उससे बात करने गली में आया तो लोगों ने बीच सड़क मुझे और पत्नी को पीटा। थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। घायल कृष्णा ने कहा कि गुंडों ने जमकर पीटा है। 20 साल से हम मकान में रहते है। अदालत में केस चल रहा है लेकिन गुंडे हमेशा मकान दबाने की कोशिश में लगे है।