फगवाड़ाः मोहल्ला प्रेमपुरा में चल रहे लंगर के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में 3 युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में दाखिल कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पक्ष के घायल युवक अखिल ने बताया कि जब वह प्रेमपुरा में चल रहे लंगर में सेवा कर रहा था तो दूसरी तरफ के चंदन घई और दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला किस वजह से किया गया, फिलहाल इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। घटना में अखिल के माथे पर चोटें आई है।
अखिल के युवकों ने पहले उस पर हमला किया। जिसके कुछ देर बाद 6 से 7 नौजवानों ने घर पर आकर ईंट-पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। वहीं उस पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। दूसरी ओर चंदन घई और दीपक ने बताया कि पहले हमला उनकी तरफ से नहीं किया गया, बल्कि पियूष और उनके साथियों की ओर से उन पर हमला किया। उनका कहना है कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है। उन्होंने पक्ष पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और पगड़ी की बेअदबी करने के गंभीर आरोप भी लगाए है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया कि उन्हें न्याय दिलाया जाए। घटना में चंदन के सिर पर गहरी चोटें आई है। चंदन ने कहा कि उसके भाई दीपक पर तेजधार हथियार और खंडे सहित ईंटों से उन पर हमला किया गया।
वहीं दीपक ने कहा कि घर के पीछे रहते पंडित युवक ने भाई पर तेजधार हथियार से हमला किया। इस दौरान वह छोटे भाई को बचाने के लिए गया, जहां पियूष ने साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में दीपक के सिर और हाथ पर गहरी चोटें आई है। इस दौरान सिविल अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि तीनों युवकों का प्राथमिक उपचार कर के पुलिस को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल उन युवकों की हालत अब खतरे से बाहर है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे है। बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।