राजपुराः गांव जनसुआ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के कुछ लोगों द्वारा एक महिला को खंभे से बांधकर बेइज्जत किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला को खंभे से बांधकर बेइज्जत किया गया, उस पर आरोप था कि उसके बेटे ने गांव की पड़ोसन, जो कि दो बच्चों की मां है और शादीशुदा है, को घर से भगा ले जाने में भूमिका निभाई। महिला को करीब साढ़े 4 घंटे बिजली के पोल के साथ बांधकर रखा।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को लोगों से छुड़वाया। महिला को राजपुरा सिविल अस्पताल से राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला आशा देवी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।