अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा नवंबर 2024 में आयोजित दर्जा पहला और दर्जा दूसरा की धार्मिक परीक्षा का परिणाम आज शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने जारी किया। घोषित परिणाम के अनुसार 2928 विद्यार्थियों को लगभग 46 लाख 67 हजार रुपये की छात्रवृत्ति (वजीफा) राशि दी जाएगी तथा इसके अलावा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
परिणाम जारी करते हुए शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी जहां गुरुद्वारा साहिबों की सेवा-संपादन का कार्य करती है, वहीं सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए भी निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि युवाओं और बच्चों को सिख इतिहास, रहित मर्यादा और सिख सिद्धांतों से जोड़ने के लिए धार्मिक परीक्षा का बड़ा महत्त्व है। धर्म प्रचार कमेटी द्वारा आयोजित धार्मिक परीक्षा में हजारों विद्यार्थी भाग लेते हैं, जिनमें से मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों को वजीफा राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमृतधारी विद्यार्थियों को विशेष रूप से भी वजीफा दी जाती है। एडवोकेट धामी ने बताया कि इस वर्ष नवंबर 2024 में आयोजित धार्मिक परीक्षा के दो वर्गों में कुल 53647 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 2928 विद्यार्थियों ने वजीफा प्राप्त की है। इसके साथ ही हर वर्ग में प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वालों को भी विशेष राशि दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि हर विद्यार्थी को इस धार्मिक परीक्षा में भाग लेने के लिए स्कूल प्रबंधकों को आगे आना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चे और युवा अपने इतिहास और विरासत से परिचित हो सकें।