अमृतसर: श्री दरबार साहिब को आज तीसरी बार ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लगातार श्री दरबार साहिब को मिल रही धमकी के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि यह केवल एसजीपीसी या सिखों का ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की आस्था का केंद्र है।
एसजीपीसी ने धमकी भरे ई-मेल की जांच के लिए कमिश्नर पुलिस और साइबर सेल को लगातार पत्र भेजे हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है। धामी ने सावधान किया कि इन झूठी ई-मेल के जरिए लोगों में डर का माहौल बनाने की साजिश हो रही है।
उन्होंने कहा कि एसजीपीसी अपने स्तर पर जांच करा रही है, लेकिन यह मामला केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को होली स्क्रिप्चर नहीं, बल्कि लिविंग गुरु के रूप में माना जाता है। एसजीपीसी ने पंजाब सरकार द्वारा धार्मिक ग्रंथों से संबंधित प्रस्तावित कानूनी संशोधनों में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर विरोध दर्ज कराया और मांग की है कि किसी भी कानून या रिपोर्ट में गुरु ग्रंथ साहिब की गुरूता की उपेक्षा न हो।