अमृतसरः गुरु नानक देव जी की तस्वीर के साथ एआई द्वारा की छेड़छाड़ ने सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। SGPC सदस्य भाई गुरचरन सिंह ग्रेवाल ने इस गंभीर मामले को लेकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है। गुरचरन सिंह ग्रेवाल ने एआई द्वारा की गई इस हरकत की निंदा करते कहा कि यह मात्र एक तस्वीर नहीं, बल्कि सिख आस्था से जुड़ी भावनाएं हैं।
ऐसी पोस्टें, जो गुरु साहिबान या किसी भी धर्म के पवित्र चेहरों के साथ खिलवाड़ करती हैं, वे कड़ी सजा के योग्य हैं। SGPC की ओर से केंद्र सरकार को लिखित रूप में इस मामले की शिकायत की गई है। ग्रेवाल ने मांग की कि केंद्र सरकार कड़े कानून लाए ताकि भविष्य में किसी भी धर्म के साथ ऐसा खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि यह केवल सिख धर्म का मामला नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लोगों की आस्था और भावनाओं की रक्षा का प्रश्न है।