पटियालाः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी आज बलवंत सिंह राजोआणा से मिलने पटियाला सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भगवंत सिंह सियाल, सुरजीत गढ़ी, भाग सिंह और मुख्य ग्रंथी गुरचरण सिंह ग्रेवाल भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात विशेष धार्मिक और मानवीय मुद्दों को लेकर की गई।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में केंद्र सरकार को बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा पर फैसला 15 अक्टूबर तक लेने की बात कही है। वहीं बीते दिन एसीजीपीसी का दावा किया है कि सुप्रीम कोर्ट 15 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा मामले में सुनवाई नहीं करेगा।
ये दावा आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की बैठक के बाद हुए प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने किया गया। उनका कहना है कि 15 अक्टूबर को केस लिस्ट नहीं हुआ है और अनुमान है कि इस मामले को आगे शिफ्ट कर दिया जाएगा। बीते दिन ही हरजिंदर धामी ने कहा था कि SGPC का एक वफद मंगलवार को बलवंत सिंह राजोआणा को जेल में मिलने पटियाला जेल जाएगा। इसी को लेकर आज वह राजोआना से मुलाकात करने के लिए पटियाला सेंट्रल जेल पहुंचे है।