कपूरथलाः जिले में लंबे समय से सीवरेज, गंदगी और गंदे पानी की निकासी के कारण परेशान पुड्डा कॉलोनी, अदालत चौक, गाजीपुर रोड और लगे इलाकों के निवासियों के लिए आखिरकार बड़े और ऐतिहासिक राहत की घड़ी आ गई है। वर्षों से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को बर्बाद बनाने वाली सीवरेज समस्या का अब स्थायी समाधान जमीन पर दिखाई दे रहा है। सुल्तानपुर लोधी से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज और नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी सज्जन सिंह चीमा द्वारा पुड्डा कॉलोनी के पास जमा सुधार मार्ग पर बने एक एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मौके पर पहुंच कर विस्तार से जायजा लेने के मौके पर किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी जेई जसबीर सिंह से बातचीत कर वर्तमान हालत, तकनीकी प्रगति और अंतिम कार्यों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उनके साथ लवप्रीत सिंह पीए आदि उपस्थित रहे। सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि लगभग 15 से 20 साल पहले पुड्डा कॉलोनी विकसित तो कर दी गई थी, लेकिन उस समय किसी भी सरकार ने यह नहीं सोचा कि इससे निकलने वाला सीवरेज कहां और कैसे निपटाया जाएगा। इस नजरअंदाजी के कारण लोगों को सालों तक बदबू, गंदगी, पानी खड़ा रहने और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा करीब 3.25 करोड़ रुपये की लागत से इस बड़ी समस्या का स्थायी हल के लिए यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि पहले बने मेन पंपिंग स्टेशन को अब पूरी तरह तैयार करके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ दिया गया है।
सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही क्राइस्ट जोति स्कूल रोड और आसपास के इलाकों में सालों से खड़ा पानी भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उस इलाके का सीवरेज भी इस प्लांट के साथ जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब एक-दो हफ्तों के भीतर इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पुड्डा कॉलोनी, अदालत चौक क्षेत्र और गाजीपुर रोड समेत लगे सभी इलाकों का सीवरेज इकट्ठा कर के यहां ट्रीट किया जाएगा, जिससे इलाके की सफाई व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
इस मौके संज्जन सिंह धीमा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी सोच और लोगों हितैषी नीतियों के कारण आज सुल्तानपुर लोधी जैसे शहरों में वर्षों पुरानी बुनियादी समस्याओं का स्थायी समाधान संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान की अगुवाई में पंजाब सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और लोगों की जरूरी मांगों को जमीन स्तर पर पूरा किया जा रहा है। सज्जन सिंह ने कहा कि यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की साफ, स्वस्थ और विकसित पंजाब की सोच का प्रतीक है।
इलाके वासियों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खुशी की लहर है। कवंलदीप सिंह ढिल्लो, गुरशरण सिंह, बलदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह आदि लोगों का कहना है कि जो काम दशकों तक कागज़ों में ही रहता था, वह अब मौजूदा पंजाब सरकार और स्थानी नेतृत्व की मजबूत इच्छा शक्ति के साथ हकीकत बन रहे हैं। यह प्रोजेक्ट सिर्फ सीवरेज समस्या का हल नहीं, बल्कि सुल्तानपुर लोधी के इस क्षेत्र को साफ-सुथरा, स्वस्थ और विकसित शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
