लुधियानाः सितंबर महीने की शुरुआत में ही मानसून बंपर बारिश देखने को मिली। देर रात करीब हो रही बरसात से हालात इतने बिगड़ गए कि सड़कों पर नदियों जैसे हालात बन गए। जगह-जगह जलभराव से लोगों के घरों में पानी घुस गया। सीवरेज लाइनें ओवरफ्लो होने से कई इलाकों में बैंक वाटर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया।
बारिश का सबसे डरावना मंजर तब सामने आया जब शहर की पुरानी और जर्जर इमारतें भरभराकर गिर गई। वहीं दमोरिया पुल के पास पार्किंग एरिया की दीवार ढहने से वहां खड़ी 4 कारें मलबे में दबकर चकनाचूर हो गई। लोगों द्वारा प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी कार की अभी किश्ते भी पूरी नहीं हुई है और कार घटना का शिकार हो गई।