चंडीगढ़ः पंजाब महिला आयोग के पास अजब मामला सामने आया है। जहाम महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाल के समक्ष पेश होकर पीड़िता ने सगी मां पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं। लड़की 13 साल की है और लड़का 10 साल का है। वे लोग किसी के घर में रह रहे हैं और केयरटेकिंग करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि मां ने उसका घर उजाड़ दिया और उसे उसके ससुराल घर से निकलवा दिया है। पीड़िता का कहना हैकि पिता के निधन के बाद मां ससुराल आने लगी और ससुर के साथ सैटिंग कर ली। अब वो यहीं पर ससुर के साथ रिलेशनशिप में रह रही है।
जिसके बाद मां ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया है। मां ने मुझ पर ही दूसरे लड़के के साथ संबंध होने के आरोप लगाते हुए पति को मेरे खिलाफ भड़का दिया। पहले मुझे नशेड़ी करार दे दिया और फिर घर में बांधकर रखा। महिला ने कहा कि वह घर का सारा काम करती थी। पति को भी अब मेरे बाते में पूरी सच्चाई पता चल चुकी है। पति ने फोन पर बात कर बताया कि कैसे मेरी मां ने मेरे खिलाफ साजिश रची। इसकी रिकॉर्डिंग है। महिला ने महिला आयोग की चेयरपर्सन से गुहार लगाई कि उसे इंसाफ दिलाया जाए और उसके अपने घर में जगह दिलाकर मां के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाए।
पीड़ित महिला और एक बेटी ने अपनी सगी मां के खिलाफ महिला आयोग के सामने पेश होकर कहा कि मेरे पिता शुगर पेशेंट थे। 2 साल पहले ही उनका निधन हुआ है। मैं कार ड्राइव कर लेती थी तो पिता को लेकर अस्पताल वही लेकर जाती थी। हर हफ्ते उनका डायलसिस होता था। जब मैं डायलसिस के लिए उनको लेकर जाती तो मां कहती कि मैं तेरे बच्चों को संभाल लूंगी, मुझे अपने ससुराल छोड़ दे। बेटी ने आरोप लगाया कि डायलसिस में 3-4 घंटे लग जाते थे। मैं अस्पताल में होती थी तो और पीछे से मेरी सगी मां मेरे ससुर के साथ प्रेम प्रसंग में रहती। इसका पता तब चला जब पिता की मौत के बाद वह यहां आकर रहने लगी।
पीड़ित बेटी ने बताया कि जब 2 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई तो मां कहने लगी कि मैं घर में अकेली हो गई हूं। मेरा यहां मन नहीं लगता और डर लगता है। इसलिए मुझे अपने साथ अपने ससुराल में रख ले। मां की बात सुनने के बाद वह उसे अपने साथ ले आई। यहां आकर पता चला कि चक्कर ही कुछ और है। मैंने मां को ससुर के साथ रिलेशन बनाने के लिए टोका तो वो उल्टा मेरे ही खिलाफ हो गई। पीड़ित बेटी ने महिला आयोग के सामने पेश होकर बताया कि उसका भाई नशे का आदी है। अब उसे विदेश भेज दिया है। जब वो यहां पर था तो मेरा पास आ जाता था और मेरी गाड़ी मांगकर ले जाता है। वो कई बार पकड़ा भी गया था। मेरी मां ने मेरी गाड़ी की लोकेशन निकलवाकर मेरे पति को मेरे खिलाफ कर दिया कि इसकी गाड़ी नशे के केसों में पकड़ी गई है। ये नशा करती है।
इसके बाद परिवार ने मुझे जंजीरें डालकर बांध दिया। मुझे कमरे में बंद कर देते और 10-10 दिन खाना नहीं देते। महिला आयोग के पास पहुंची पीड़िता ने अपनी कहानी बयां करते हुए बताया कि मैडम मेरी मां ने मायके की जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। मेरी नानी की जमीन भी हड़प ली थी। मेरी मां का अपने मायके आना-जाना कम है। इसके चलते हम भी अपने नानके कम गए। मेरी मां कहती है कि मैं तूझे मार डालूंगी। अगर तू कुछ दिन और घर पर रुक जाती तो मार ही डालती। मैंने तो पुलिस वालों को नहीं बख्शा तू क्या चीज है। मैंने सुना ही कि मेरी मां के रिश्तेदार पुलिस में हैं। नाम तो नहीं पता लेकिन ये बताया था कि कपूरथला पुलिस में है।