पठानकोटः पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का बिगुल बज चुका है और अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियां एक्टिव दिख रही हैं और अपने ग्रुप को मजबूत करने के लिए लोगों से कॉन्टैक्ट बढ़ा रही हैं, जिसके चलते पार्टियों में फूट और बंटवारे का सिलसिला भी जारी है।
इसी सिलसिले में आज पठानकोट में शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष सुरिंदर सिंह मिंटू की लीडरशिप में एक प्रोग्राम रखा गया, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पठानकोट ऑब्जर्वर गुरबचन सिंह बबेहली पहुंचे। उन्होंने AAP पार्टी को अलविदा कहा और अकाली दल में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया। इसी के साथ AAP पार्टी के सीनियर नेता संजीव शर्मा अपने साथियों के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए, जिनका पार्टी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
जानकारी देते हुए अकाली दल में शामिल हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने AAP पार्टी छोड़कर अकाली दल का साथ दिया है। साथ ही, जिला अध्यक्ष सुरिंदर सिंह मिंटू ने कहा कि आज AAP पार्टी के सीनियर नेता 80 परिवारों के साथ अकाली दल में शामिल हुए और पार्टी उनका गर्मजोशी से स्वागत करती है। गुरबचन सिंह बबेहली ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल लगातार अपने साथ कार्यकर्ताओं को जोड़ रहा है और आने वाले ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों में पठानकोट जिले में अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर सभी उम्मीदवार मैदान में होंगे।