पठानकोटः पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर एरिया के कारण ये जिला एक काफी सेंसिटिव माना जाा है। जहां एक तरफ़ भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर और दूसरी तरफ़ जम्मू-कश्मीर बॉर्डर से लगा हुआ है। इसीलिए पंजाब पुलिस ने नए साल के आने को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिए हैं। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से लगे बामियाल सेक्टर में पुलिस ने बीएसएफ की मदद से अलग-अलग जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इसके अलावा बॉर्डर इलाकों में मौजूद गुज्जरों के कैंपों की भी तलाशी ली गई, ताकि कोई शरारती तत्व किसी घटना को अंजाम देने के लिए इन कैंपों में न छिपा हो। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी गुरबख्श सिंह ने बताया कि पुलिस पुलिस की मदद से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। गुज्जरों के कैंपों की तलाशी ली जा रही है ताकि कोई शरारती तत्व यहां छिपा न हो और देश की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।