पठानकोटः भारत पाकिस्तानी ड्रोनों द्वारा कल रात शहर के सैन्य स्टेशन को निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस और सेना ने आज पठानकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, गतिशील और गैर-गतिशील क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से समाप्त किया गया है। दरअसल, भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान भारत के कई शहरों पर हमले की हिमाकत कर रहा है।
पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के उन शहरों को टारगेट किया जा रहा है, जहां सेना के कैंट और एयरबेस हैं। यही वजह है कि बुधवार-वीरवार की रात पाकिस्तान ने पंजाब के 7 शहरों को टारगेट किया था, लेकिन उसके मंसूबों पर भारतीय सेना ने पानी फेरते हुए मिसाइल हमलों को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता से एयरबेस को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। इस बीच शुक्रवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र में पुलिस और सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस बीच पठानकोट में रात काे पूरी तरह से ब्लैक आउट रहा।
दिन के उजाले के साथ ही बिजली सप्लाई बहाल हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और इस घटना में किसी भी तरह का जानी-माली नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान एयरबेस के आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और स्थानीय लोगों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की गई है।