कपूरथलाः सुल्तानपुर लोधी नगर परिषद में झड़प होने की घटना सामने आई है। जहां एसडीओ नरेश शर्मा और क्लर्क गौरव शर्मा आमने-सामने हो गए। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ नरेश शर्मा ने बताया कि वह सर्विस बुक लेने के लिए आए थे और उन्हें सर्विस बुक नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि सर्विस बुक पर गलत एंट्री की जा सकती है और वहीं हुआ है। उन्होंने क्लर्क गौरव कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीते दिन सुबह 8.30 बजे रिकार्ड लेकर गया और शाम 4 बजे वह दफ्तर वापिस आया।
इस दौरान वह प्रधान के कमरे में बैठे हुए थे और उन्हें सर्विस बुक दे दी गई। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह उन्हें बिना एप्लीकेशन दिए सर्विस बुक लौटानी थी तो एक दिन पहले क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि जब वह दफ्तर पहुंचे थे तो गौरव हैरान रह गया और उनकी सर्विस बुक पर पहले कोई एंट्री नहीं थी और वह उनकी सर्विस बुक ले गया और एंट्री करवाने के बाद पिछली डेट डालकर वह शाम को वापिस आया और उन्हें सर्विस बुक वापिस दी।
आरोप है कि उनकी सर्विस बुक के साथ छेड़छाड़ की गई और उनके बीमार होने के दौरान वह ऑनलाइन काम करते रहे। इस दौरान सीनियर अधिकारियों की बिना मर्जी से उनकी छुट्टियों को अप्रूवल करते हुए रिकार्ड से छेड़छाड़ की गई। इस दौरान उन्होंने जहां दफ्तर में धांधली के आरोप लगाए है, वहीं उच्च अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए है। मीडिया से भावुक करते हुए वह रोने लगे और गौरव को लेकर धमकी के कई आरोप लगाए है।
वहीं दूसरी ओर गौरव ने कहा कि एसडीओ नरेश शर्मा का तबादला हो चुका है और वह अपना रिकार्ड लेकर बीते दिन चले गए। उन्होंने कहा कि नरेश शर्मा ने 2023 में ज्वाइनिंग की थी। इस दौरान 5 महीने की ड्यूटी के बाद उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहा, जिसके बाद वह डेढ साल दफ्तर से गैर हाजिर रहे। जिसके बाद जुलाई 2025 में दोबारा ज्वाइनिंग की। इस दौरान जनवरी 2026 में उन्हें रिलीव कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाए हैकि वह जब दोबारा ज्वाइनिंग पर आए तब से उसके साथ विवाद कर रहे है।
आरोप है कि एसडीओ को पुराना दीनानगर का रिकार्ड भी ठीक नहीं है। दीना नगर में वह गैर हाजिर रहे और उन्हें वहां सैलेरी भी नहीं मिली थी। जिसके बाद वह घरेलु विवाद को लेकर किराये के पैसे लेकर मांगते रहे और वह उसे देते रहे। जिसके बाद एसडीओ गैर हाजिर रहे और उसके बाद दोबारा वापिस आने के बाद उससे पैसों की मांग करने लगे और कहने लगे कि वह जालंधर से आते है और ऐसे में उनके खर्च के बारे में उन्हें सोचना चाहिए। इस दौरान गौरव ने एसडीओ पर विधायक और स्टाफ के साथ भी गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए है।
