कपूरथलाः जिले के सुल्तानपुर लोधी में उस समय माहौल गरमा गया, जब निर्मल कुटिया के पास स्कूटी पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां पटवारियों के अस्थायी कार्यालय में एसडीएम के ड्राइवर पर दूसरे पक्ष द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस घटना में कर्मचारी को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि कर्मचारी पर हमलावरों ने लाठियों और तेजधार हथियारों हमला कर दिया। घटना को लेकर कार्यालय में मौजूद कर्मियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइव को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पीड़ित का उपचार चल रहा है। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार कानूनगो सहायक गुरप्रीत सिंह पटवारी के कार्यालय में राजस्व संबंधी काम से आए थे। जहां उन्होंने अपनी स्कूटी बाहर खड़ी की। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
मामला बढ़ने पर ट्रैक्टर चालक ने 8-10 साथियों को बुला लिया। हमलावर लाठियों और तेजधार हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गए। उन्होंने गुरप्रीत सिंह पर हमला कर दिया। पटवारी लवप्रीत सिंह और सुखदेव सिंह ने घायल गुरप्रीत को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार गुरप्रीत की दोनों बाजुओं और टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने एक आरोपी जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सुल्तानपुर लोधी की एसएचओ सोनमदीप कौर ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।