लुधियानाः जिले के समराला ट्रैक्टर ट्रॉली और बस की टक्कर हो गई। इस घटना को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक और बस चालक, कंडक्टर के बीच टक्कर को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि झगड़े में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनजीत सिंह 45 वर्षीय निवासी हरियो कलां के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के रिश्तेदार, गांव वाले और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। एकत्रित हुए मृतक के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि बस चालक और कंडक्टर ने डंडों से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही समराला पुलिस मौके पर पहुंच गई और करीब ढाई घंटे बाद मृतक की लाश को मौके से हटाया गया।
मृतक के रिश्तेदार हरबंस सिंह और दमंजीत सिंह ने बताया कि मृतक मनजीत सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गांव बंबां जा रहा था और मृतक ड्राइवर का काम करता था। उन्होंने आगे बताया कि जब मृतक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गांव बंबां जा रहा था, तो ट्रैक्टर ट्रॉली खटरां मादपुर रोड पर पहुंची तभी दोराहा साइड से आ रही प्राइवेट कंपनी की बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली अभी भी अपनी सही साइड पर खड़ी है। उन्होंने आगे बताया कि जब टक्कर हुई तो ट्रैक्टर आगे चला गया और ट्रॉली बस में फंस गई।
इसके बाद बस कंडक्टर और बस चालक ने बस से डंडे निकालकर मनजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया। रिश्तेदारों ने कहा कि यह कोई सड़क दुर्घटना का मामला नहीं है बल्कि यह हत्या का मामला है। मृतक मनजीत सिंह घर में अकेला था। मृतक का पुत्र विदेश में है और बेटी शादीशुदा है। मृतक के रिश्तेदारों ने रोष जताया कि जब ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की मौत हो गई तो उसे कोई मौके से अस्पताल नहीं ले गया। करीब ढाई घंटे बाद मृतक की लाश को मौके से समराला अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में समराला पुलिस के एएसएचओ पवित्र सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही समराला पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी जांच में सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।