मोहालीः पंजाब में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते राज्य के कई गांवों में बाढ़ आ गई। प्रशासन द्वारा लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में बाढ़ के हालातो पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने राज्य भर के स्कूलो में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।
Read in english:
Punjab Schools to Remain Closed from August 27 to 30 Amid Heavy Rainfall Alert

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।