मोहालीः स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। अक्टूबर में बच्चों को खूब सारी छुट्टियां मिलने वाली है। इसमें दशहरा, दीपावली और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल है। वहीं सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 15 और 17 अक्तूबर को स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 15 अक्टूबर को पंजाब चुनावों के कारण राज्य में छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में सरकारी दफ्तर, बोर्ड, कारपोरेशन और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर छुट्टी की घोषणा की है। इस अवसर पर सभी स्कूल, कार्यालय बंद रहेंगे।
