लुधियानाः भारत की ओर से पाकिस्तान पर आपरेशन सिंदूर के चलते की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पंजाब में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। आज सुबह ही अमृतसर में 11 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं जालंधर के पड़ोसी जिले लुधियाना में निजी और सरकारी स्कूल 9 और 10 तारीख को बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
मामले की जानकारी देते हुए शिक्षा अधिकारी रविंदर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर हिदायतों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने आदेश जारी किए है कि जिले में सभी निजी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए है। हालांकि उन्होंने जारी आदेशों के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है।