बठिंडाः जिले में रामपुरा फूल के पाथफाइंडर ग्लोबल स्कूल की बच्चों से भरी वैन महिराज के खेतों में पलट गई। घटना के दौरान वैन में 34 बच्चें सवार थे। इस घटना को लेकर बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना सुबह 7 बजे की है। गनीमत यह रही कि हादसे में वैन में सवार कुल 34 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई तो आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग तुंरत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने तुरंत वैन में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि घटना के दौरान वैन चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना थाना रामपुरा सिटी की पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची द्वारा स्कूल प्रशासन को को सूचना दी गई। जिसके बाद अन्य वैन के जरिए बच्चों को स्कूल भेजा गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।