लुधियानाः मोती नगर इलाके के सरकारी प्राइमरी स्कूल की प्रिंसीपल पर गंभीर आरोप लगे है। बताया जा रहा हैकि स्कूल की महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर धक्का करने और जाति-सूचक शब्द बोलने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित टीचर नरिंदर राज कौर ने बताया कि प्रिंसिपल लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे हैं। उनका दावा है कि मेरी अटेंडेंस सबसे सही होती है, फिर भी बार-बार मुझे लेकर आपत्तियां उठाई जाती हैं।
मुझ पर जाति सूचक शब्द बोले जाते हैं। बाथरूम तक के ताले लगा दिए जाते हैं। उसके कमरे की सफाई तक करने से मना कर दिया जाता है एंगेजमेंट के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई। टीचर का कहना है कि वे इसकी शिकायतें पहले भी दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इस मामले को लेकर टीचर यूनियन आज डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पहुंच गई, जहां डीसी दफ्तर के बाहर यूनियन द्वरा विरोध प्रदर्शन किया गया।
वहीं यूनियन के प्रधान ने कहा कि एक महिला स्टाफ के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक है। उनका आरोप है कि प्रिंसिपल की ओर से लगातार अपमानजनक रवैया अपनाया जा रहा है और अब मामला असहनीय हो चुका है।यूनियन ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो अगला प्रदर्शन और बड़ा होगा। डीईओ ने बताया गया कि शिकायत मिल गई है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। प्रशासन ने कहा जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।