बठिंडाः स्थानीय गुरुनानक पुरा मोहल्ला में शुक्रवार को मामूली कहासुनी ने उस समय खूनी झड़प का रूप ले लिया, जब स्कूल की रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक रिटायर्ड पटवारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। गोली लगने से 2 युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हैरी और कन्नू के साथ रिटायर्ड पटवारी परमजीत सिंह का दोहता पढ़ता है जिनकी किसी बात को लेकर स्कूल में लड़ाई रहती थी। इसी को लेकर आज उनकी फिर से कहासुनी हो गई। इस दौरान कन्नू कुछ युवकों के साथ रिटायर्ड पटवारी के घर पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने परमजीत के दोहते पर हमला करने की नीयत से घर में घुसते ही गंडासों से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान अपने दोहते को बचाने के लिए परमजीत सिंह ने अपनी पिस्तौल से फायर कर दिया, जिससे एक गोली कन्नू और उसके एक साथी हैरी को लग गई।
घटना में दोनों युवक घायल हो गए जिनको तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एक की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया गया। मारपीट में घायल परमजीत पटवारी को भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दौरान रिटायर्ड पटवारी परमजीत सिंह का कहना है, उसके दोहते और kannu का झगड़ा स्कूल से चला आ रहा है। आज भी वह लोग उसे पीटने के लिए आए थे। पहले मैंने बहुत समझाया, लेकिन उन्होंने घर में आकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मजबूरी में मैंने अपने बचाव के लिए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी।”
वहीं दूसरी ओर kannu के परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा गली से निकल रहा था, तभी उन्हें लड़ाई के लिए उकसाया गया। इसके बाद जब वे पटवारी के घर गए तो उसने गोली चला दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मौके से पिस्तौल व खोखा बरामद कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।