अमृतसरः जिले में प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ईमेल के जरिए स्कूल प्रशासन को पत्र मिला है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुतली घर के पास द सीनियर स्टडी स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला है। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है। वहीं स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई।
स्कूल में छुट्टी घोषित होने पर पेरेंट्स बच्चों को लेने के पहुंचे। इसकी वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी ओर स्कूल से बच्चे बाहर आते हुए दिखाई दिए। हालांकि स्कूल प्रशासन द्वारा गेट बंद कर दिए गए है। बच्चों को लेकर चले गए। प्रशासन द्वारा घटना की सूचना पुलिस विभाग को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। स्क्वायड टीम को सूचित कर दिया गया है। जहां प्रशासन द्वारा स्कूल के कमरों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने धमकी मेल की जांच के लिए साइबर सेल को भी शामिल किया। मेल की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसे किसने भेजा और उसका मकसद क्या था। पुलिस का कहना है कि हालांकि धमकी गंभीर लग रही है, लेकिन पिछले मामलों की तरह इसमें भी यह संभावना जताई जा रही है कि यह एक फेक मेल हो सकता है। यानी, वास्तविक खतरे की बजाय किसी ने लोगों को डराने के लिए यह मेल भेजा हो। इसी आधार पर पुलिस पूरी जांच कर रही है और डिजिटल सबूतों को खंगाल रही है।