पठानकोटः जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। वहीं आज बरसात हो रही है, लेकिन उसके बावजूद बच्चों और पुलिस जवानों के हौंसले बुलंद है। जिसके चलते वह बारिश में भी रिहर्सल कर रहे है। देश भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देश के लिए बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को याद किया जाता है, ताकि युवाओं को याद दिलाया जा सके कि हमारे जवानों ने आज़ादी से पहले आज़ादी की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए बलिदान दिए थे।
वहीं स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल को लेकर आज कुछ तस्वीरें सामने आईं है, जिनमें बारिश के बावजूद स्कूल, कॉलेज के युवा और पुलिस के जवान रिहर्सल के लिए पहुंचे। जहां वह स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने की तैयारी कर रहे थे। इस संबंध में जब युवाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमारा स्वतंत्रता दिवस है।
इस दिन हमारे कई वीरों ने आज़ादी की खुशबू में सांस लेने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे में देश के वीर जवानों के बलिदानों को याद करते हुए, आज वे बारिश में भी रिहर्सल करने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे वो योद्धा हमारी आज़ादी के लिए अपना खून दे सकते हैं, तो हम उन्हें याद करके बिना बारिश के स्वतंत्रता दिवस को यादगार नहीं बना सकते।