मोहालीः खरड़ में स्थित गांव छज्जू माजरा में दिन-ब-दिन सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही है। आए दिन लोग खस्तहाल सड़कों से गिरकर चोटिल हो रहे है। एक ताजा मामले में सड़क की दयनीय हालत के कारण बच्चों से भरी 3 स्कूली बसें कीचड़ में फंस गई। जानकारी अनुसार बसें बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थीं। रास्ते में टूटी सड़क और मिट्टी होने के चलते बस उसमें धंस गईं।
सौभाग्य रहा कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर लोगों ने अपने ट्रैक्टरों की मदद से बसों को टोचन डालकर बाहर निकाला। इससे पहले भी कई बार खरड़ की सड़कों की हालत की खबरें सामने आ चुकी हैं और अक्सर खरड़-लांड्रा रोड पर ट्रक, बसें और अन्य कई वाहन खड्डों में फंसते रहते है।
लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन को सड़कों को बनाने के लिए अपील कर चुके है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है। बारिश के दिनों में ये सड़कें दलदल बन जाती हैं और गहरे गड्ढों के कारण कई बड़े हादसे हो रहे है। कुछ महीने पहले केरल से श्री अमृतसर माथा टेकने आए एक निजी बस भी खरड़ में एक टोए में धंस गई थी। जिसमें कुछ सवारियां भी घायल हुई थीं। प्रशासन अभी तक इन सड़कों की सुध नहीं ले रहा, हालांकि यह दावा किया जा रहा है कि सड़कों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इन दावों की पोल खोलती यह वीडियो सामने आई है।