पटियाला: पंजाब में आई बाढ़ के बाद आज दोबारा से स्कूल खोले गए। वहीं सुबह नाभा के गांव दुलड्डी के सेम नाले में स्थानीय प्राइवेट स्कूल की बस पलटने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्राइवेट स्कूल की बस नाभा हलके के गांव लुहार माजरा, बिनाहेड़ी, ककराला, कोट, छीटांवाला आदि गांवों से बच्चों को एकत्र करके स्कूल की ओर आ रही थी।
तभी अचानक ककराला-दुलड्डी सड़क के किनारे बने सेम नाले में बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल का स्टाफ और पुलिस चौकी छीटांवाला के इंचार्ज गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र अभिराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सामने से एक वाहन आ गया था। जिस कारण बस के ड्राइवर ने बस को किनारे करने की कोशिश की तो बस सीधे सेम नाले में गिर गई।
जिसके बाद उन्होंने तुरंत शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे स्कूल स्टाफ ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस चौकी छीटांवाला के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।