संगरूरः जिले के ऊपली रोड पर अचानक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। इसमें सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई। बस बिजली बोर्ड के खंभे से टकराई और खंभा बीच में से टूट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। मीडिया से बात करते हुए स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि जब वह बस लेकर जा रहा था तो दूसरी तरफ से एक कार आने के कारण हादसा हुआ।
ड्राइवर के अनुसार जैसे ही उसने अपनी बस को सड़क से किनारे उतारा, सड़क खराब होने के कारण उसकी बस नीचे फिसली और खंभे में टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी तरफ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने कहा कि बस के खंभे से टकराने के कारण हमारा 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
