होशियारपुरः चब्बेवाल के पास बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में छोटे-छोटे बच्चों में चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार चब्बेवाल के नजदीक स्कूल बस को पीछे से राजधानी बस ने टक्कर मार गई। इस घटना को लेकर बच्चों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना में एक बच्चे के घायल होने की सूचना है।
बताया जा रहा हैकि बच्चे को मामूली चोटे आई है। गनीमत यह रही है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि अचानक ब्रेक लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है। लोगों की मदद द्वारा बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। घटना की सूचना स्कूल बस ड्राइवर द्वारा स्कूल प्रिंसीपल और बच्चों के परिजनों को दे दी गई है। घटना के कुछ देर बाद बच्चों को सुरक्षित स्कूल ले जाया गया।