होशियारपुरः जिले के तलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सैक्टर-2 के सरकारी मॉडल हाई स्कूल उस समय जंग का मैदान बन गया, जब स्कूल में टीचर की प्रिंसीपल और अन्य टीचर से झड़प हो गई। तीनों में हाथापाई होने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला ने पहले पुरुष टीचर को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि टीचर ने महिला को रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के लिए कहा था।
#PunjabNews: जंग का मैदान बना स्कूल, प्रिंसीपल के साथ टीचर ने की हाथापाई
NEWS:https://t.co/Sg76JeHzrr#SchoolFight #PrincipalVsTeacher #CCTVFootage pic.twitter.com/n6rmecmG0s— Encounter India (@Encounter_India) July 16, 2025
जिसके बाद वह हाजिरी लगाने की जगह टीचर के पीछे जाने लगी। इस दौरान महिला ने टीचर को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद महिला पहले बाहर जाने लगी, लेकिन अचानक फिर अंदर आई और प्रिंसीपल के साथ हाथापाई करने लग गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रिंसीपल के महिला ने बाल नोंच दिए। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर स्कूल द्वारा टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है।