मोहालीः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो गए है। सरकार ने पंजाब के सभी जिलों को बाढ़ से ग्रस्त (आपदा) घोषित कर दिया है। वहीं आज शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर से सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जारी आदेशों के मुताबिक 7 सिंतबर तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए गए है।

बता दें कि बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर पर पड़ा है। यहां के 324 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। उसके बाद अमृतसर का नंबर आता है, जहां 135 गांव बाढ़ के खतरे हैं। जबकि बरनाला के 134, होशियारपुर के 119 गांव प्रभावित हुए हैं। वहीं हजारों एकड़ की फसलें खराब हो गई हैं। छुट्टियों के आदेश से कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके नंगल इलाके में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि नंगल इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे खड्डों और सतलुज के किनारे गांवों के बांध कमजोर हो गए हैं। उन्होंने लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।