रोपड़ः पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने एक मामले में कार्रवाई करते हुए रोपड़ जिले के नंगल सब-डिवीजन के एस.डी.एम. सचिन पाठक को तलब किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.सी. आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसायटी के जनरल सचिव संत इन्दर दास निवासी गाँव चूहड़वाली, जिला जालंधर द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई आयोग कर रहा है। इसके तहत संबंधित तहसीलदार की गैरहाज़िरी रही।
इस पर आयोग ने दिनांक 03-02-2026 को श्री सचिन पाठक, एस.डी.एम., नंगल को तलब किया है और तहसीलदार की गैरहाज़िरी पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है।
