रवनीत बिट्टू को लेकर पंधेर ने कही ये बात, आज मीटिंग में होगी अगली रणनीति तय
डल्लेवाल की हालत नाजुक, लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट की आई रिपोर्ट
पटियालाः खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को भी जारी रहा। उनकी जांच कर रहे डॉ. स्वयंमान सिंह ने एक वीडियो जारी करते बताया कि डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। वह इस समय केवल अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर जी रहे हैं। डल्लेवाल शरीर में प्रोटीन कम हो गया है। गुर्दे की कार्यप्रणाली को मापने वाला जीएफआर टेस्ट के अलावा लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट भी खराब आए हैं।
वही नए साल पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पंजाब बंद की कॉल पर पंजाबी लोगों को आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज किसानों के केएमएम की मीटिंग की जाएंगी, जिस पर किसान आंदोलन को लेकर फैसला किया जाएगा। वहीं इस मीटिंग में जहां खनौरी बॉर्डर को लेकर चर्चा की जाएंगी, वहीं आने वाले समय में आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या काम किए जाएंगे उस पर बात होगी। पंधेर ने वीडियो में दिखाते हुए कहा कि यह वहीं दीवार है जो 6 फरवरी को खड़ी की गई थी।
केंद्रिय मंत्री रवनीत बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते थे कि पैदल आ जाए आपको नहीं रोका जाएगा, हरियाणा के केंद्रिय मंत्री भी पैदल आने के लिए कह रहे थे, लेकिन जब 101 किसानों का जत्था पैदल रवाना होने लगता है तो उन्हें नहीं पता वह जत्था दिल्ली की कानून व्यवस्था पर खतरा बन जाता है, जिसके चलते उन्हें रोका जाता है। डल्लेवाल को लेकर कहा कि वह पिछले 36 दिनों के आमरण अनशन पर बैठे हुए है और दोनों कमेटियों को लेकर फैसला लिया गया था कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन खत्म नहीं होगा। ऐसे में अब भी दोनों कमेटियों की ओर से वहीं फैसला कायम है कि मांगे मनवाने के बिना वह आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे।