तरनतारनः पंजाब पुलिस ने भले ही हथियारों को प्रमोट करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। वहीं ताजा मामला गोइंदवाल के अधीन आते गांव फतूडिंगा से सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जहां नौजवान सरेआम हवाई फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं उक्त नौजवान ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग फायरिंग की वीडियो बनाकर वायरल की है।
जानकारी के अनुसार उक्त नौजवान गांव के सरपंच का बेटा है। हैरानी की बात यह है कि एक तरफ पुलिस का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है जहां हथियारों को प्रमोट करने वाली वीडियो डालने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन दूसरी ओर उक्त नौजवान अभी भी सोशल मीडिया पर हथियारों को प्रमोट करने की वीडियो वायरल कर रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक नौजवान के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।