कपूरथलाः श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर सिख श्रद्धालुओं के ग्रुप के साथ नवंबर में पाकिस्तान गई भारतीय महिला सरबजीत कौर को आज पाकिस्तान सरकार अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत को सौंप सकती है। अभी इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी मुताबिक, सरबजीत कौर सिख श्रद्धालुओं के ग्रुप के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पाकिस्तान गई थी। इस दौरान वह श्री ननकाना साहिब में ग्रुप से अलग हो गई और गायब हो गई। बाद में पता चला कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और गुजरांवाला जिले के रहने वाले नासर हुसैन से शादी कर ली है और अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया है।
मामला सामने आने के बाद ननकाना साहिब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरबजीत कौर और उसके शादीशुदा पति नासर हुसैन को सदर पुलिस स्टेशन ननकाना साहिब के गांव पायदेवाल, जिला ननकाना साहिब से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कुछ दिन पहले हिरासत में लिया गया था। ननकाना साहिब पुलिस सरबजीत कौर को वाघा बॉर्डर ले गई है। वहां, इस्लामाबाद में इंडियन एम्बेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी सर्टिफिकेट ऑफिशियली दिखाया जाएगा, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स सरबजीत कौर को इंडियन BSF को सौंप देंगे। वहीं अभी पाकिस्तान की ओर से अन्य जानकारी सांझा नहीं की गई है। अभी उन्हें अटारी-वाघा बार्डर पर ही रखा गया है। अब देखना ये होगा कि कब तक सरबजीत कौर को वापस भारत भेजा जाएगा।
दूसरी तरफ, जब सरबजीत कौर के गांव अमानीपुर में गांव वालों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी ने भी इस मामले पर बात करने से मना कर दिया।