अमृतसरः सच्चखंड श्री दरबार साहिब में राज्य सभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल नतमस्तक हुए। उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेककर जहां गुरबाणी कीर्तन सुना वहीं सरबत के भले की अरदास की। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विश्व में रह रहे लोगों को बधाई भी दी। साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अमृतसर में टुंग ढाब के मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। इसके लिए वे अमृतसर आए हैं और श्री गुरु रामदास जी का आशीर्वाद लेने सच्चखंड श्री दरबार साहिब पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जथेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा धर्म प्रचार की जो लहर चलाई जा रही है, वह बहुत अच्छी है और हम हमेशा जथेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गुड़गज्ज के साथ हैं।