चंडीगढ़ः लुधियाना पश्चिम सीट से चुनाव में 10 हजार के अधिक वोटों जीत हासिल करने वाले आप पार्टी के संजीव अरोड़ा आज विधानसभा में पहुंचे। जहां स्पीकर कुलतार संधवा की अगुवाई में संजीव अरोड़ा ने विधायक पद की शपथ ग्रहण की। संजीव अरोड़ा ने कहा कि वह सविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठता रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस पद को वह संभालने वाले है उसे वफादारी के साथ निभाएंगे। इस दौरान मौके पर मनीष सिंसोदिया, पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
बता दें कि वेस्ट हलके में गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद 19 जून को इस सीट पर चुनाव आयोग द्वारा दोबारा से चुनाव करवाए गए। जहां संजीव अरोड़ा ने 10,636 वोटों से जीत हासिल की थी। इस जीत को लेकर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिंसोदिया, पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा सहित अन्य नेताओं ने संजीव अरोड़ा को बधाई दी। मनीष सिंसोदिया ने कहा कि आप पार्टी ने सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की है। इसी तरह 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी पार्टी सत्ता में वापसी करेंगी।