फगवाड़ा। जिले के स्थानीय सिविल अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी जिसमें एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए शव वाहन का नहीं बल्कि कूड़े वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, शर्मनाक मामले पर पंजाब सरकार ने कठोर कार्रवाई की है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार ने सफाई निरीक्षक (स्वच्छता निरीक्षक) हितेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा में एक अनाम मृतक देह का अंतिम संस्कार के लिए ले जाना था, लेकिन प्रशासन की ओर से मर्यादा के साथ व्यवहार करने की बजाय शव को अस्पताल से श्मशान तक कचरा वाहन में रखकर ले जाया गया। इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। सरकार ने इस अमानवीय व्यवहार के मद्देनजर तुरंत कार्रवाई की है। निलंबित किए गए सफाई निरीक्षक हितेश कुमार के खिलाफ आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।