नहीं होगी दरबार साहिब में आतिशबाजी
अमृतसरः गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व के मौके पर सुबह से ही सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में माथा टेका और भगवान का शुक्रिया अदा किया और गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने का संकल्प दोहराया। इस पवित्र मौके पर श्रद्धालुओं ने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की और गुरबानी कीर्तन से पूरा माहौल गुरुमय बना रहा।
दूसरी तरफ, दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे बेटों-साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी- और माता गुजर कौर जी की अनोखी शहादत को समर्पित शहीद जोड़ मेला भी फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती पर पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारों में माथा टेककर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी अटूट धार्मिक आस्था को याद किया। इस दौरान सचखंड श्री दरबार साहिब में शाम को कोई आतिशबाजी नहीं की जाएगी। गुरुपर्व की मर्यादा को ध्यान में रखते सिर्फ दीपमाला जलाई जाएगी, जिससे स्वर्ण मंदिर की सुंदरता और बढ़ेगी। जब इस बारे में श्रद्धालुओं से बात की तो उन्होंने कहा कि आज का दिन दोनों ही मामलों में बहुत अहम है। एक तरफ गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ छोटे बेटों और माता गुजर कौर जी की शहादत को भी याद किया जा रहा है। भक्तों ने कहा कि गुरु साहिब और शहीदों का बलिदान हमेशा मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।