अमृतसरः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मिनी ऑक्शन में जिले के सलिल अरोड़ा सिलेक्ट किए गए। दरअसल, सलील अरोड़ा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल का टिकट मिला है। आईपीएल में चयन होने के बाद जब युवा क्रिकेटर सलिल अरोड़ा अपने गृह नगर अमृतसर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। क्रिकेट मैदान में प्रवेश करते ही दोस्तों, साथियों और प्रशंसकों की तरफ़ से बधाइयों का तांता लग गया। इस मौके पर उनके कोच चंदन मालधान ने मिष्ठान लेकर खुशियां बांटीं।
सलिल अरोड़ा, अभिषेक शर्मा के बाद अमृतसर का दूसरा ऐसा बल्लेबाज़ बन गए हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत दिखाने जा रहा है। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है। मीडिया से बातचीत में सलिल अरोड़ा ने बताया कि बड़ा क्रिकेटर बनना उनके पिता का सपना था, जिसे वह अपनी मेहनत और समर्पण से पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम तक पहुँचने का सबसे बड़ा मंच है और वह इस मौके का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
सलिल ने बताया कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने आईपीएल के दरवाज़े खोल दिए। उनकी लगातार रन बनाने की क्षमता और मैच खत्म करने की प्रतिभा ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इस अवसर पर कोच चंदन मालधान ने कहा कि सलिल बहुत ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आईपीएल में भी वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अमृतसर और पंजाब का नाम रोशन करेंगे।