मोगाः जिले के गांव उपली में पंचायत ने एनर्जी ड्रिंक को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल, एनर्जी ड्रिंक को लेकर गांव की पंचायत ने बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में पूरे गांव की सीमा में एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

पंचायत ने बताया कि यह कदम युवाओं को गलत आदतों से बचाने के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशा बेचने या खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पंचायत ने यह भी फैसला लिया है कि मकान मालिक किराए पर घर देने से पहले पंचायत को किराएदार की जानकारी देंगे। इसके अलावा, मोटरसाइकिल के पटाखे, डीजे लगाने, शराब बेचने और अन्य सामाजिक बुराइयों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।