बठिंडाः जिला कॉम्प्लेक्स के पास सरकारी इमारतें खंडर बन गई हैं। वहीं यह इमारते नशेड़ियों और लुटेरों का अड्डा बन चुकी हैं। दरअसल, यहां पर छिपकर नशेड़ी लोगों को लूट का शिकार बनाते है। वहीं आज दवाई लेने आए व्यक्ति को लुटेरे ने अपना शिकार बना लिया है। लुटेरे व्यक्ति को खंडर इमारत में ले गए और उससे 7 हजार की नगदी छीन ली। इसकी जानकारी तब मिली जब पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह जाखल का रहने वाला है और वह अस्पताल से हार्ट की दवाई लेने आया था। लुटेरों द्वारा उसे गुमराह करके इस खंडर इमारत के अंदर ले जाया गया।
जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उससे 7000 रुपये भी लूट लिए गए। स्थानीय लोग और ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि यहां पहले भी अक्सर नशेड़ी नशा करने के लिए इस सरकारी इमारत में पनाह लेते रहे हैं। इस सरकारी इमारत के दो दरवाज़े हैं, जिनसे वे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं और नशा करने के लिए भी इस इमारत का इस्तेमाल करते हैं।
घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर संबंधित सिविल लाइन थाना के इंचार्ज हरजोत सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन वे इस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि नशा तस्करों ने इस घटना को किस तरह अंजाम दिया।