अमृतसरः जिले में ऐतिहासिक दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़े हनुमान मंदिर में 22 सितंबर से लंगूर मेला शुरू चुका है। हर साल की तरह इस बार भी बच्चे लंगूर बनकर पहुंच रहे हैं। लाल गोटेदार कपड़े, सिर पर शंकु जैसी टोपी और हाथ में छोटी छड़ी लिए छोटे-छोटे बच्चे नाचते नजर आ रहे हैं। इस बार 4 हजार से ज्यादा बच्चों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं आज दुर्गियाना मंदिर के बाहर लंगूर मेले में हंगामा होने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें झांकियों के रूप में आए युवक आपस में भिड़ गए।
इस दौरान में इस हंगामे को लेकर मेले का माहौल गर्मा गया। श्री दुर्गियाना मंदिर के सामने हुए हंगामे से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि लंगूर मेले में झांकियों बनाकर आए युवक आपस में टकरा गए, जिसके बाद विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में हल्की हाथापाई के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। जिसके बाद कुछ युवकों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करवाया। बता दें कि इस मेले की मान्यता है कि अगर निसंतान दंपती बड़े हनुमान मंदिर में संतान की कामना करते हैं तो उनकी इच्छा पूरी होती है।
संतान होने के बाद माता-पिता नवरात्र में अपने बच्चे को यहां लाते हैं और उसे 10 दिन तक लंगूर का बाणा पहनाकर बजरंगबली का स्वरूप बनाते हैं। लंगूर बने बच्चों को नवरात्र के दौरान कई कठोर नियमों का पालन करना होता है। रावण दहन के अगले दिन सुबह ये बच्चे बड़े हनुमान मंदिर में माथा टेककर अपना चोला उतारते हैं। इस बार मेले पर पंजाब में आई बाढ़ का असर भी दिखा। पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही और इस बार विदेश से कोई बच्चा लंगूर बनने नहीं आया।