चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा लगातार अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं जारी सूची के मुताबक पंजाब के 3 जिलों के आरटीओ में को अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश जारी किए गए है। जिसमें कपूरथला, रूपनगर और पटियाला के अधिकारियों के नाम शामिल है।
आदेशों के मुताबिक पीसीएस इरवन कौर कपूरथला के साथ एडिश्नल चार्ज रीजनल ट्रांसपोर्ट शहीद भगत सिंह नगर का दे दिया गया है। वहीं रूपनगर की पीसीएस गुरविंदर सिंह जौहल को रूपनगर के साथ-साथ मोहाली का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसी तरह पटियाला के पीसीएस नमन मारकन को पटियाला के साथ-साथ अतिरिक्त चार्ज रीजनल ट्रांसपोर्ट फतेहगढ़ साहिब का दे दिया गया है।