फिरोजपुरः जिले के गांव लंगेआणा में कच्चे मकान की छत गिर गई। दरअसल, भारी बारिश के कारण छत कमज़ोर हो गई थी और नींव बैठने से परिवार पर गिर गई। घटना में मलबे के नीचे घर का सारा सामान दब गया। महिला ने बताया कि वह घटना के दौरान रोटी बना रही थी। इस दौरान बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे। तभी अचानक कच्ची छत कमज़ोर होने के कारण उनके ऊपर गिर गई।
घटना के दौरान चीख पुकार मच गई और परिवार ने बच्चों को मुश्किल से बाहर निकाला। परिवार ने कहा कि वे मजदूरी का काम करते हैं और उनके पास इतना साधन नहीं है कि अपना घर फिर से बना लें। अब परिवार के सिर पर छत नहीं रही और घर का सामान भी खराब हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें रहने के लिए छत का प्रबंध किया जाए ताकि वे अपने परिवार का गुज़ारा कर सकें।