बठिंडाः यहां एक दुखद समाचार मिला है। जिले के एक गरीब परिवार की घर की छत गिर जाने से उनके घर में रखा सारा सामना मलबे में दबकर खराब हो गया। घर के मालिक द्वारा करीब लाख रुपए तक का नुक्सान बताया जा रहा है।
जानकारी देते हुए देसराज निवासी बठिंडा ने बताया कि उनके घर की छत अचानक ढह गई जिससे घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई बारिश के कारण छत को थोड़ा नुक्सान हुआ था, वहीं दूसरी और बिजली विभाग द्वारा हमारे घर के साथ बिजली की कई तारे कील लगाकर बांध दी गई थी जिसके कारण तारों के भार की वजह से छत गिर गई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने विभाग से कई बार अपील की थी कि इन तारों को हटाया जाए पर हर बार बिजली विभाग टाल मटोल करता रहता था तथा हमारी कोई सुनवाई नहीं होती थी। अब तारों की वजह से छत गिर जाने से उन्हें करीब लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने डीसी व प्रशासन से गुहार लगाई कि वह उन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने घर की छत बनवा सकें।